गलत वीडियो बनाकर ज्यादा रुपए लेने की बात कहकर किया जा रहा बदनाम, व्यापारी

ख़बर शेयर करें

-सोमवार देर शाम कैची में पुलिस व्यापार मंडल की हुई बैठक

भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शनों को हर रोज हजारों लोग पहुँच रहे हैं। कई लोग वीडियो बनाकर कैंची धाम क्षेत्र में होटल रेस्टोरेंट में ज्यादा रुपये लेने की बात कहकर व्यापारियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर सोमवार देर शाम पुलिस, कैंची व्यापार मंडल व होटल रेस्टोरेंट कारोबारियों के बीच बैठक हुई। व्यापारियों ने कहा कि लोग अपने विवर्सिप बढाने को गलत वीडियो बनाकर कैंची के व्यापारियों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। जिससे व्यापरियों में आक्रोश है। कहा कि सभी ने रेट लिस्ट लगाई है। व्यापारियों ने पुलिस को बताया कैंची धाम आश्रम के नाम पर फर्जी बुकिंग लगातार की जा रही है। लोग होटलों व रेस्टोरेंट में आकर हमेशा फर्जी बुकिंग की बात बताते हैं। कोतवाल डी आर वर्मा ने कहा कि कोई बदनाम ना कर सके, इसके लिए रेस्टोरेंट के बाहर रेट लिस्ट लगाए। कैंची व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि व्यापारी जीएसटी बिल के साथ रुपये लेते हैं। सभी ने रेट लिस्ट लगाई है। व्यापारियों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगो को लूटा जा रहा है। लोग हजारों रुपये की ठगी की बात यहाँ आकर बताते हैं। प्रशासन ऐसे लोगो पर कार्रवाई करे। कोतवाल डी आर वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यापारियों को बदनाम ना करे, इसके लिए रेट लिस्ट लगाने को कहा गया है। इस दौरान कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, भुवन तिवारी, अनुराग बिष्ट, दीपक साह, राकेश तिवारी, मुकेश तिवारी, विक्रम तिवारी आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page