हायर सेंटर किया रेफर
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पाडली के पास आज सुबह हलद्वानी से अलमोड़ा की तरफ जा रही केमू बस में खैरना अपने जरूरी कागजो को बनाने के लिए जैसे ही शालिनी आर्या 26 वर्ष पुत्री महेश चन्द्र निवासी चक विशोद पाडली बस में चढने लगी तो अचानक शालिनी बस से गिर गयी तथा बस के पीछे टायर के नीचे आ गयी तथा गंभीर रूप से घायल हो गयी। जैसे ही शालिनी के चीखने की आवाज आई तो बस चालक ने बस को रोक दिया तथा तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में शालिनी आर्य को निजी वाहन द्वारा समुदियाक स्वस्थ केंद्र गरमपानी पहुचाया गया। जिसके बाद डॉ अनिल गंगवार द्वारा शालिनी प्रथामिक उपचार कर 108 के माध्यम से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसमे डॉ अनिल गंगवार ने बताया कि युवती के पैर बुरी बस के टायर से कुचल गया है, जिसके चलते युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वही घटना के बाद मौके पर वाहनो का लम्बा जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा जाम को खोला गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें