धारी सेमिनार में अतिथियों ने बताई रोजगार की राह

ख़बर शेयर करें

धारी। ब्लॉक सभागार मे एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय महिला दिवस व महिला डेरी विकास द्वारा सेमीनार का ब्लॉक किया गया। आयोजन ब्लॉक प्रमुख आशारानी व दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता मे किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया रही । इस मौके मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया ।महिलाओ ने स्वागत गीत के साथ मुख़्य अतिथि का स्वागत किया इस मौके पर धारी ब्लॉक के ग्राम सभाओ से महिलाओ ने बड़ चढ़ कर प्रोग्राम मे हिस्सा लिया महिला दिवस सेमीनार के बारे विस्तार पुर्वक समझाया गया ।गाय भैंस के दूध को बढ़ाने की तरकीब के बारे मे महिलाओ को बताया । कहा कि गाय भैंस को मनुष्य कि तरह हि देखरेख करे सुभाष बाबू द्वारा पशुओं को चारा व दाना देने कि विस्तृत जानकारी दी। व महिला समूह ने खूसूरत नाटक पेश किये व पहाड़ी गानो मे ठुमके लगाए। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए सरकार 75 प्रतिशत अनुदान पर गाय या भैंस खरीदने हेतु धनराशि दे रही है जिससे महिआलो कि आय मे वृद्धि होगी , और महिलाये आगे बढ़ेंगी । ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने महिलाओ को आगे बढ़ने कि बात कही और कहा महिला समूह के बारे मे आय के स्रोत को आगे बढ़ाने के टिप्स दिये । जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया ने कहा कि महिला समूह व दुग्ध समूह को आगे बढ़ाए ।धारी ब्लॉक मे तीन सो समूह बने हुए है । और कहा कि महिलाओ को आगे बढ़ने कि बात कही और कहा आँचल दूध अभी नंबर वन मे है और सबसे अच्छा दूध है व सभी महिलाओ को बधाई दी । दुग्ध उत्पादको को चेक वितरण किये गये। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान सुभाष बाबू, किशन सिंह प्रधान , आनंद सिंह नेगी , बिना पांडे मोहन चंद्र जोशी, प्रधान दीपा बिष्ट, सरोज् आर्या प्रधान दीपा रेकवाल, डो अजित, हरिश चंद्र , चंदन बिष्ट ऐ ई विडिओ संजय गांधी , राजदीप पंत, मोहन जोशी गीता ओझा ,आदि लोग मौजूद थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page