जल संस्थान में पानी के बिलों में 1.74 करोड़ के गबन करने वाले प्रधान सहायक को किया बर्खास्त

ख़बर शेयर करें

जल संस्थान में पानी के बिलों में 1.74 करोड़ के गबन पर प्रधान सहायक बिंदर कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। हरिद्वार में दो साल पहले पानी के बिलों की वसूली कर 1.74 करोड़ रुपये का गबन किया गया था। शासन स्तर से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश मिलने पर मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य को चाय विकास के क्षेत्र में अग्रणी, भारतीय चाय बोर्ड निदेशक एस सुंदर राजन

हरिद्वार जिले में आम जनता से पानी के बिलों को वसूल कर उसे जल संस्थान के खाते में जमा नहीं कराया जा रहा था। इसकी शिकायत होने पर जांच पड़ताल कराई गई। बिलों का मिलान हुआ तो मालूम चला कि 1.74 करोड़ रुपए गायब हैं। इस पर पैसा लौटाने का दबाव बनाया गया तो 7.50 लाख रुपए जमा कराए गए। शेष पैसा जमा न कराने पर निलंबन के आदेश जारी किए गए। निलंबन के बाद रिकवरी के नोटिस जारी किए गए। रिकवरी नोटिस को कोर्ट में चुनौती भी दी गई। हालांकि कोई लाभ नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  गलत वीडियो बनाकर ज्यादा रुपए लेने की बात कहकर किया जा रहा बदनाम, व्यापारी

सचिव पेयजल शैलेश बगोली की ओर से राजस्व वसूली में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीजीएम नीलिमा गर्ग ने बर्खास्तगी की पुष्टि की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page