भवाली। नगर पालिका मैदान में उत्तराखंड युवा एकता मंच द्वारा चल रहे युवा महोत्सव का गुरुवार को समापन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर युवा कलाकारों ने नृत्य, गायन, भाषण एवं डिबेट जैसी श्रेणियों में अपनी उत्कृष्ट क्षमताओं का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को नगद इनाम, ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भवाली में सामाजिक राजनीतिक, व्यवसायिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले लोगो को भवाली रत्न से सम्मानित किया गया। जिनमें सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापर मण्डल अध्यक्ष नरेश पांडेय, शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी ,माधवी फॉउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी, खष्टी बिष्ट, नगर पालिका के ईओ सुधीरकुमार,व्यवसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भवाली का नाम रोशन करने वाले कुँवर मिष्ठान के मालिक हरेन्द्र बिष्ट, रामलीला कमेटी के शंकर कांडपाल, आदित्य बोहरा, कुलदीप बिष्ट, सागर कुमार को भवाली रत्न से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नरेश पांडे ने कहा यह महोत्सव प्रदेश के प्रत्येक कोने से आने वाली युवा प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमें गर्व है कि इतनी संख्या में युवा अपनी कला के माध्यम से देश का मान बढ़ा रहे हैं। युवा एकता मंच के अध्यक्ष पवन रावत ने जोश भरे अंदाज में बताया, “हमारा उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों के युवाओं को भी एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।इस दौरान नरेश पांडे, पवन रावत, पीयूष जोशी, खष्टी बिष्ट, प्रदीप आर्या,प्रशांत मेहरा, तरुण कुमार, नितेंद्र बिष्ट, कबीर साह, संदीप सिंह, संदीप पांडे, उज्जवल चंद, फरदीन, वारिस, प्रेम नेगी, दीपक बिष्ट, शीलू कुमार, जगदीश नेगी,मनोज बोहरा,राहुल रावत ,श्याम सिंह,त्रिलोक जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें