कैंची धाम में छः महीनों से चल रहा पाठ नवरात्रों में होगा पूरा

ख़बर शेयर करें

भवाली। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विश्व प्रसिद्ध नीब करौली महाराज के कैंची धाम में 15 अप्रैल से मंदिर में हरे कृष्णा हरे राम महामंत्र का 18 घण्टे जाप किया जा रहा है। नवरात्र में छः महीने तक जाप होगा। कैंची धाम में प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूयॉर्क, सिडनी देशों में बाबा के भक्त हैं। मंदिर में हरे कृष्ण हरे राम नाम संकीर्तन से भक्तो को नई ऊर्जा मिलती है। सुबह 5 से रात 10 बजे तक संकीर्तन किया जाता है। कैंची मंदिर के प्रदीप साह भयु ने बताया कि 15 अप्रैल से जप हर दिन 18 घण्टे किया जा रहा है। नवरात्र तक चलेगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page