धारी । क्षेत्र के ग्राम सभा अघरिया मे कई दिनों से तेदुए का आतंक बना हुआ है लोग घरो से निकलने मे भी भय लगा हुआ है इन दिनों लोगो के खेतो मे बहुत काम होता है व महिलाये घास काटने के लिए दूर दूर तक खेतो मे जाती है तेदुए के भय से लोगो ने काम करना तक छोड़ दिया है कुछ दिन पूर्व तेदुए ने एक घोड़े को अपना शिकार बनाया । व फिर दुबार एक जंगली सूअर को अपना निवाला बनाया । बुधवार को गांव की एक लड़की जो खेतो मे घास काट रही थी उस के पीछे तेदुआ दौड़ा व लड़की इसी दौरांन् एक पेड़ पर चढ़ गई किसी तरह से अपनी जान बचाई साथ हि ग्रामीणों ने हू हल्ला कर लड़की को घर लाये । इस दौरान उप प्रधान पंकज कुमार ने वन विभाग रेंजर प्रमोद कमार को जानकरी दी व पिंजरा लगाने की मांग की है ।ग्राम सभा के छोटे छोटे बच्चे चार किमी पैदल चलकर स्कूल शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते है तेदुए के भय से सभी लोग भय के माहौल मे है लोगो के बच्चो को स्कूल भेजनें मे भी भय लग रहा है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें