ग्राफिक एरा के छात्र को 44 लाख मिलने पर खुशी, चेयरमैन ने कहा

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा के चेयरमैन डा कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी छात्र छात्राओं को सुनहरे ख्वाबों को साकार कर रही है । घनशाला आज हल्द्वानी स्थित कैंपस में 44 लाख 14 हजार तक के पैकेज मिलने पर छात्रों पुरस्कृत कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कहा कि यह संस्थान उच्च शिक्षा का हब बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में 44.14 लाख रुपए तक के प्लेसमेंट पाने वाले छात्र देश का भविष्य है । इस तरह के कोहिनूर यहां पर और भी तरह से जाते रहेंगे आज उन्हें कोहिनूर को सम्मानित भी किया । ग्राफिक एरा के चेयरमैन डा कमल घनशाला कहा कि शानदार प्लेसमेंट की कामयाबी सुनहरे ख्वाबों को सच में बदलने की गवाह है । कैंपस में आयोजित अभिनंदन समारोह में बीटेक कंप्यूटर साइंस के 2022 बैच के छात्र प्रज्ज्वल पांडे , हिमांशु भट्ट को अमेजॉन कम्पनी में 44.14 लाख के पैकेज पर चयनित होने पर 50-50 हजार रूपये का नकद पुरुष्कार देकर उनका अभिनंदन किया गया । जबकि भीमताल कैंपस के ही छात्र तनुज मेहता को भी 25 हजार रुपए की नकद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page