ग्राफिक एरा के चेयरमैन डा कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी छात्र छात्राओं को सुनहरे ख्वाबों को साकार कर रही है । घनशाला आज हल्द्वानी स्थित कैंपस में 44 लाख 14 हजार तक के पैकेज मिलने पर छात्रों पुरस्कृत कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कहा कि यह संस्थान उच्च शिक्षा का हब बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में 44.14 लाख रुपए तक के प्लेसमेंट पाने वाले छात्र देश का भविष्य है । इस तरह के कोहिनूर यहां पर और भी तरह से जाते रहेंगे आज उन्हें कोहिनूर को सम्मानित भी किया । ग्राफिक एरा के चेयरमैन डा कमल घनशाला कहा कि शानदार प्लेसमेंट की कामयाबी सुनहरे ख्वाबों को सच में बदलने की गवाह है । कैंपस में आयोजित अभिनंदन समारोह में बीटेक कंप्यूटर साइंस के 2022 बैच के छात्र प्रज्ज्वल पांडे , हिमांशु भट्ट को अमेजॉन कम्पनी में 44.14 लाख के पैकेज पर चयनित होने पर 50-50 हजार रूपये का नकद पुरुष्कार देकर उनका अभिनंदन किया गया । जबकि भीमताल कैंपस के ही छात्र तनुज मेहता को भी 25 हजार रुपए की नकद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें