कक्षा 3 के छात्र ने अस्पताल में तोड़ा दम, स्कूल प्रबंधक ने की थी पिटाई

ख़बर शेयर करें

रहमानिया इंटर कॉलेज के तीसरी कक्षा के छात्र ने चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि, स्कूल प्रबंधक की पिटाई से छात्र की मौत हुई। बच्चे की मौत की खबर मिलते की परिजनों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया। पुलिस ने स्कूल प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तीसरी कक्षा के छात्र अली के परिजन नसीम का आरोप है कि दस दिसंबर को कक्षा में मामूली शोर मचाने पर विद्यालय के प्रबंधक जीशान अली ने बेरहमी से बच्चे की पिटाई कर दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार देररात चंडीगढ़ में छात्र की मौत हो गई।

इंस्पेक्टर भगवानपुर राजीव रौथाण ने बताया कि, छात्र की पिटाई और उपचार के दौरान मौत को लेकर परिजनों की ओर से तहरीर दी थी। मामले में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में विद्यालय के चालीस से अधिक बच्चों के बयान भी दर्ज किए हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page