धारी । धारी क्षेत्र के ग्राम सभा अघरिया वन पंचायत मजेला मे कई चिड़ के पेड़ सुख चुके है वही इन पेड़ो का फायदा लकड़ी तस्कर उठा रहे है । इन दिनों वन पंचायत मजेला मे भारी मात्रा मे लकड़ी तस्करी की जा रही है । सूत्रों के अनुसार वन पंचायत मजेला मे रात को लकड़ी तस्कर फायदा उठा रहे है । बता दे लकड़ी तस्करो ने दो टिमे बनाई है और रात अवैध तरीके से वन पंचायत मजेला से तख्ते व बल्ली रात मे कई बाहर को बेचीं जा रही है । सूत्रों के अनुसार लाखो की मात्रा मे लकड़ी सप्लाई हो चुकी है । लेकिन अभी तक इसकी भनक ना तो वन पंचायत मजेला गार्ड को लगी और ना हि सरपंच को लग पाई है । सवाल यह उठता है कि जबकि वन पंचायत गार्ड हर दिन जंगलो मे भ्रमण करता है लेकिन अभी तक इनको पता नही चल पाया । यही नही वन पंचायत मजेला मे इन दिनों खनन कार्य भी सडक के किनारे बड़े जोरो पर चल रहा है इस सबंध मे वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि टीम गठित कर लकड़ी तस्करो जल्द पकड़ा जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

