गरमपानी के पास शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास देर शाम दोपाखी में एक अज्ञात बेसुध बड़े बुजुर्ग की सूचना पर खैरना चौकी के गिरीश टम्टा तथा प्रयाग जोशी मौके पर पहुँच गए, जिसे अनान फानन में 108 के माध्यम से गरमपानी समुदियाक स्वस्थ केंद्र पहुँचाया गया, जिसे डॉ द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गरमपानी बाजार के दोपाखी में देर शाम मार्ग में चलने वाले यात्रियों द्वारा एक व्यक्ति के सड़क किनारे बेसुद पड़े व्यक्ति की सूचना खैरना चौकी को दी गयी जिसके बाद खैरना पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँच कर व्यक्ति को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुँचाया गया। जिसे डॉ ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया गया। जिसमें डॉ ने बताया कि प्रथम दृश्या में व्यक्ति की मौत मृगी होने से लग रही है। वही मृतक के मुंह से झाग तथा कान से खून निकल रहा है,

वही खैरना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है जिसमे मृतक के पुत्र ने बताया कि वह 8 जुलाई को बिहार मझिरिया से द्वाराहाट आये हुवे थे जो कल द्वाराहाट से घर को वापस जा रहे थे।

वही चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त चांद मोहम्मद पुत्र अरमान मियां ग्राम खुटिया मझिरिया बेतिया पश्चिमी चंपारण के रूप में है है। शव को कब्जे में ले लिया गया है वही मृतक के परिजनों से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page