भारी बारिश के चलते टूटी आवसीय भवन की छत

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट- बेतालघाट ब्लॉक के गाँव ओडा बासकोट में कल रात हुवी भारी बारिश के चलते त्रिलोक चंद्र के आवासीय भवन एक तरफ की छत टूट गयी। गनीमत रही कि उस समय कमरे के अन्दर कोई नही था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
वही भवन स्वामी द्वारा छत टूटने की सूचना पट्टी पटवारी को दी गयी, जिसके बाद पट्टी पटवारी द्वारा मौके पर जा कर जांच की गई, जिसमे उन्होंने बताया कि भवन की एक तरफ की छत आंशिक रूप से टूट गयी है, जिसमे रिपोर्ट बना कर तहसीलदार को भेज दी गयी है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page