-सुंदर भगवान बनाकर जनता को करा रहे दर्शन
भवाली। नगर के गणेश पंत पिछले 20 सालों से रामलीला में पर्दे के पीछे रहकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। भगवान के पात्रों के लिए कपड़े लेने से लेकर, रामलीला मंच निर्माण तैयार करने तक का जिम्मा पर्दे के पीछे रहकर करते हैं। वह पिछले 36 सालों से रामलीला में अलग अलग पाठ खेलकर अब युवा पीढ़ी को रामलीला मंच में आकर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही निःशुल्क नेत्र शिविर लगाकर लगभग 18 हजार ऑपरेशन कर समाज की सेवा में जुटे हैं। 29 सालो से नेत्र शिवर लगाकर 2 सौ से अधिक निःशुल्क नेत्र शिविर लगाए हैं। स्थानीय गणेश पंत ने बताया कि हर दिन भगवानों को सजाने का मौका मिलता है। गणेश, माँ दुर्गा, कृष्ण भगवान के पात्र सभी आकर्षण का केंद्र रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जीवन रहेगा भगवान मुझे सजाने का मौका देंगे तो सजाता रहूंगा। अब युवा कलाकार महिला कलाकार को भो मंच दिया गया है। छोटे बच्चे से लेकर बड़ा कोई भो अपनी प्रतिभा को आगे आकर अपना किरदार निभा सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें