रोडवेज में कर्मचारियों को दिलाई सपथ,

ख़बर शेयर करें

-कूड़ा करने पर चलानी कार्रवाई करेगा वन विभाग

भवाली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइफ स्टाइल फार इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी, वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के निर्देशन में फरसौली रोडवेज में सफाई रखने को सपथ दिलाई गई। साथ ही डोब ल्वेशाल ग्रामसभा में पुराने जलस्रोत को साफ रखने व घरों व सार्वजनिक स्थानों में आस पास सफाई रखने की लोगो को सपथ दिलाई।डिप्टी रेंजर दीप जोशी ने जागरूक किया। उन्होंने कहा कि फरसौली में लोग सड़क के ऊपर साइड कूड़ा डाल रहे हैं। जिससे आस पास बीमारी का खतरा बढ़ने का डर है। उन्होंने कहा कि अगर अब कूड़ा फैकते कोई मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वन दरोगा त्रिलोक सिंह साही, जगदीश चन्द्र जोशी ,सुन्दर लाल, खुसी आर्या, राकेश कुमार, तिर्लोक सिंह साही, गिरीश चंद्र, सुन्दर लाल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page