जनसंवाद दिवस में आपदा की त्रासदी एवं अमृतपुर जमरानी मार्ग प्रमुख रूप से छाए रहे हर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश बिष्ट के दिशा निर्देशन में आयोजित जन संवाद दिवस में अधिकांश फरियादियों ने ब्लॉक रूप के सामने फसल नष्ट व सड़कें जो आपदा की भेंट चढ़ चुकी हैं ठीक कराने की मांग ब्लाक प्रमुख के सामने रखी किसानों ने फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग भी ब्लॉक प्रमुख ने फरियादियों से उन्हें हर संभव सहायता दिलाई जाएगी हेड़ा खान की प्रधान मुन्नी पलरिया ने हेड़ा खान मार्ग खोलने की मांग की ब्लाक प्रमुख ने अधिशासी अभियंता को 24 घंटे मैं सड़क खोलने के निर्देश दिए
पिन्नरों की ग्राम प्रधान श्रीमती तारा पलडिया ने विगत 2 माह से बंद पड़े डहरा जमरानी मार्ग को खोलने की मांग की
ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह के अंदर कृषकों को 50% अनुदान मैं दिए जाने वाला बीच मुहैया करवाएं ताकि कृषकों को शीघ्र आपदा से देश को निजात दिलाई जा सके
इसके अलावा पानी विद्युत एवं मनरेगा के मुद्दे छाए रहे ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे उक्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें
इस दौरान जितेंद्र,भास्कर, डॉ ममता जोशी, धर्मेंद्र कुमार, भुवन भट्ट, प्रेम मेहरा, तारा पलडिया, मनोज चनियाल, कुंदन सिंह जीना, गणेश चंद्र आर्य, नवीन क्वीरा, रजनी रावत, प्रेम बल्लभ ब्रजवासी, लक्ष्मण गंगोला, प्रेम कुलयाल , शेखर भट्ट, दुर्गादत्त पलडिया इत्यादि उपस्थित थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

