नर्सिंग संवर्ग की डीपीसी में गड़बड़ी का आरोप लगाकर पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल मंगलवार को चंदरनगर स्थित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठ गईं। बात नहीं सुने जाने पर उन्होंने खुद को एक कमरे में कुंडी लगाकर कैद कर लिया। वे सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक (आठ घंटे) मौके पर डटी रहीं।
अफसरों तक इसकी सूचना पहुंचने पर हड़कंप मच गया। मौके पर बुलाई गई पुलिस ने प्रिंसिपल डॉ. रेणु शर्मा को बाहर आने को कहा, लेकिन वे अफसरों से वार्ता की जिद पर अड़ी रहीं। शाम साढ़े छह बजे सचिव से बुधवार को वार्ता का समय मिलने पर ही उन्होंने धरना खत्म किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आश्वासन दिया गया था कि डीपीसी से पहले वार्ता करा दी जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें