राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में किया गया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश ।

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट: शहीद खेम चंद्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में एंट्री ड्रग प्रकोष्ठ द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति प्रेरित करना तथा उनकी सहभागिता को बढ़ावा देना था।

वहीं प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ इप्सिता सिंह, मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज सिंह नयाल की उपस्थिति व प्रतियोगिता का संचालन डॉ तरुण कुमार आर्य नोडल अधिकारी anti-drug सेल द्वारा किया गया।

वहीं निर्णायक मंडल में डॉ दीपक, ममता पांडे, डॉ भुवन चंद्र मठपाल तथा गरिमा पांडे द्वारा विजई प्रतिभागियों की घोषणा की गई। जिसके चलते प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा, द्वितीय स्थान भावना, तृतीय स्थान दीपा और पंकज त्रिपाठी ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को थाना अध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल, डॉ इप्सिता सिंह, चेतना तथा दीपक सामंत द्वारा पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही अन्य प्रतिभागियों में लक्ष्मी भंडारी, उर्मिला पपने, भावना, मनीषा, पूजा, प्रशांत, काजल व नीलम को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस उपलक्ष में थानाध्यक्ष मनोज कुमार नयाल द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, गौरा शक्ति व उत्तराखंड पुलिस एप तथा यातायात नियमों के विषय में अवगत कराया गया।

इस दौरान प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक वर्ग, थाना बेतालघाट के कार्मिक तथा छात्र-छात्राओं सहित ललित मोहन, प्रेमा देवी उपस्थित रहे।।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page