ग्राफिक एरा ने छात्रों के प्लेसमेंट में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीटेक की छात्रा पूजा को 84.88 लाख रुपये का पैकेज मिलने का दावा किया गया है।
ग्राफिक एरा हिल विवि की कंप्यूटर साइंस की छात्रा पूजा को प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने यह पैकेज ऑफर किया है। टिहरी के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी पूजा के पिता जय सिंह ठेकेदार हैं।
पूजा की इस कामयाबी के लिए परिजनों के साथ विवि के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों में खुशी का माहौल है। पूजा को 84.88 लाख रुपये का पैकेज मिलने पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट जगत की जरूरतों का सही तरीके से आकलन करके उन्हें शिक्षा से जोड़ने और नई तकनीक सिखाने की व्यवस्था से ग्राफिक एरा को वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिली है। ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रोफेशनल तैयार करने की विशेषज्ञता छात्र-छात्राओं के लिए सफलता की नई राहें खोल रही हैं। विवि के लिए यह अच्छी बात है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें