पुलिस ने चिन्हित किये हल्द्वानी में छात्र पर चाकू से हमला करने वाले तीन नाबालिग, यहां से शुरू हुई थी झड़प,

ख़बर शेयर करें

बैंकट हॉल में हुई झड़प का गुस्सा इन आरोपों के दिल में भरा हुआ था वैसे समझौता करने के लिए आए थे लेकिन पल भर के गुस्से सारी बात बिगाड़ दी और शिवम की जान पर बन आई.

जानकारी के मुताबिक पानी की एक बैंकट हॉल में 2 दिन पूर्व इनकी आपस में झड़प हुई थी इसके बाद मामला अभी शांत होने को था जिसके लिए ही समझौता करने के लिए यह आपस में मिले

यह भी पढ़ें 👉  भवाली की छात्रा रिद्धि अधिकारी को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी

शहर के भोटिया पड़ाव चौकी इलाके में ठंडी सड़क पर गुरु तेग बहादुर स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में एक छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली की छात्रा रिद्धि अधिकारी को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी

इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिक चिन्हित किए हैं। जो लालकुआं, हल्दुचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं

तीनों को पुलिस कल जोविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगीहल्द्वानी में दिनदहाड़े स्कूल के गेट पर छात्र को चाकू मारकर गंभीर हालत में घायल करने वाले तीन हमलावरों को चिन्हित कर लिया है, तीनों ही हमलावर नाबालिक हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन की शिकायत के आधार पर 20 अन्य अज्ञात छात्रों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page