पुलिस से अभद्रता पड़ी भारी, सलाखों के पीछे पहुंचे अपराधी

ख़बर शेयर करें

धारी। नव स्थापित थाना खनस्यु में रविवार की रात्रि चीता/पिकेट ड्यूटी सिमलिया बैंड में ड्युटी पर नियुक्त कांस्टेबल पान सिंह एवम होमगार्ड तारा दत्त से वाहन पिकअप को चेकिंग हेतु रोकने पर पुलिसकर्मियों से वाहन चालक अशोक सनवाल पुत्र देवकी सनवाल निवासी गलनी थाना खनस्यु जिला नैनीताल द्वारा अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा और गाड़ी को भगा ले गया कुछ देर बाद ही दीपक सनवाल अपने एक साथ अकबर बोहरा एवम एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ कार से सिमलिया बैंड पहुंचे और पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता करते हुए गलीगलौज की गई । मामले की सूचना थाने देने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचने से पूर्व ही अभी अभियुक्त मौके से मय वाहन मौके से फरार हो गए । इस घटना के संबंध में कॉनिस्टबल पान सिंह की तहरीर सूचना के आधार पर थाना खानस्यू में एफ आई आर नंबर 05/23 धारा 332/353/504/506 आई पी सी पंजीकृत कर विवेचना एस आई विजयपाल सिंह थाना खनस्यूं के सुपुर्द की गई, विवेचक द्वारा दौराने विवेचना तत्काल मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त दीपक सनवाल पुत्र देवकी सनवाल निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्यु जिला नैनीताल उम्र 24 है 2.अकबर बोहरा पुत्र बीरबल बोहरा निवासी ओखलकांडा तल्ला थाना खनस्युं जिला नैनीताल उम्र 36। को ओखलकांडा छेत्र से गिरफ्तार किया गया एवम इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार नंबर uk06AH-1329 को कब्जे पुलिस लिया गया एवम तीसरे अभियुक्त अशोक सनवाल पुत्र देवकी सनवाल निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्युं जिला नैनीताल उम्र 31 को खनस्यू से गिरफ्तार किया गया एवम इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप संख्या uk 04ca.7577 को कब्जे पुलिस लिया गया । सभी अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । ईस् दौरान् एस आई विजय पाल,अशोक,ललित आदि लोग थे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page