पंप कमर्चारी को गाली गलौज कर फाड़े कपड़े
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना में बने पेट्रोल पंप में आज दोपहर विधायक के लगे बोर्ड वाहन में कुछ लोगो द्वारा जब कर हंगामा काटा गया। जिसमें गाड़ी को आगे बढ़ने की मामूली बात पर वाहन में बैठे लोगों ने अपना आपा खो दिया तथा वाहन से उतर कर पेट्रोल पंप में कार्य कर रहे युवक का कॉलर पकड़ कर गाली गलौज करने लगे जिससे कमर्चारी के कपड़े भी फट गए। देखते देखते वाहन के साथ आए अन्य लोग भी पंप में काम कर रहे हैं युवक के ऊपर जमकर गाली गलौज करने लगे, वही युवक के ऊपर गाली गलौज तथा युवक को मारता हुवा देख आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा हो गया। काफी देर हंगामा होने के बाद विधायक के बोर्ड लगे हुए वाहन द्वारा माफी मांगी गई उसके बाद हंगामा शांत हुआ।
वही पंप कर्मचारी खुशाल बिष्ट ने बताया कि दिन के समय विधायक के बोर्ड लगी हुवा एक वाहन आया जिसमे वह तेल डालने के बाद उस वाहन को आगे बढ़ाने को कहा गया लेकिन वहान चालक ने वहान आगे ना बढ़ा कर वहान वही खड़ा कर दिया । वही जब दुबारा वाहन को आगे बढ़ाने को कहा गया तो वहान में बैठे लोग अचानक बाहर निकल कर गाली गलौज करने लगे तथा सीधा उसका गला पकड़ दिया जिससे पंप कर्मचारी के कपड़े भी फट गए।
हालांकि वाहन में बैठे लोगों द्वारा माफी मांगी गई जिससे स्थानिय लोगो द्वारा मौके पर ही समझौता कर लिया गया। जिसके बाद वहान चालक अल्मोड़ा को चले गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें