भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी बनी खतरनाक, डर से घरो के छत पर बैठे ग्राम सभा के लोग, ग्राम प्रधान ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, दी आन्दोलन की चेतवानी

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के चलते गरमपानी खैरना बाजार के लिए एक बड़ी मुसीबत बन रही है जिसके चलते बाजार के लोगो के बीच अब बारिश को देखते ही डर का माहौल बना रहा है।

भारी बारिश के चलते पिछले वर्ष आयी आपदा की याद ताजा कर दी है। जिसके चलते कई लोगो द्वारा अब अन्य घरो में शरण ले ली है, बारिश के चलते शिप्रा नदी का वेग काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमे गरमपानी खैरना बाजार के लोगो के घरो अन्दर तक नदी का पानी पहुँच गया है हालात ये है कि कल रात से लोगो द्वारा अपने घर छोड़ कर अन्य सुरक्षित घरो में शरण ले ली है, वही कई लोगो द्वारा कल रात से भारी बारिश के चलते अपने घरों के छत पर बैठे हुवे है, जैसे ही थोड़ा पानी का बहाव बढ़ रहा है वैसे ही लोगो की धड़कने बढ़ जा रही है, लोगो द्वारा अपने जानवरो को भी अन्य स्थानों पर छोड़ दिया गया है, हालांकि ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी द्वारा लागतार लोगों के पास जा कर सचेत रहने को कहा जा रहा है, वही प्रशसान तथा खैरना पुलिस द्वारा भी लागतार पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही हैं,

बताते चले की पिछले वर्ष 18 तथा 19 अक्टूबर को भारी बारिश के चलते आपदा आयी हुवी थी जिसमे 129 परिवारो को भारी नुकसान झेलना पड़ा था, जिसमे 24 परिवारों के घर पूरी तरह से बह गए थे, लेकिन एक बार फिर से भारी बारिश के चलते पिछले वर्ष की तरह हालात बन गए है, जिसमे अब 20 से अधिक लोगो के घरो में पानी का तेज बहाव आ रहा है जिससे लोगो के बीच डर का माहौल बना हुआ है,

वही गरमपानी खैरना बाजार में बारिश के समय बाजार के दिनों तरफ से खतरा बना हुआ रहता है, जिसमे बाजार के पीछे की तरफ शिप्रा नदी तो बाजार के आगे की तरफ थुवा की खाड़ी पहाड़ी है जिसमे आये दिन भारी बोल्डर गिरते रहते है, जिसमे बाजार में डर का माहौल बना हुआ रहता है,

वही ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि आपदा को पूरा 1 साल हो चुका है लेकिन अभी तक शासन द्वारा बाजार के लोगो को बचाने के कोई भी इंतजामात नही किये गए है, जबकि सरकार से इस मामले के लिए कई बार मुलाकात की जा चुकी है तथा कई बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन अभी तक बाजार की सुध तक नही ली गयी है, वही कन्नू गोस्वामी ने कहा कि अगर शिप्रा नदी की वहज से किसी प्रकार की छती होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी तथा अगर 15 दिन के भीतर सुरक्षा के कोई कार्य नही किये गए तो ग्राम सभा के लोगो के साथ मिल कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page