भवाली कोतवाली में बांसगांव के लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग,ये है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

भवाली। हल्द्वानी में शनिवार को कुमाऊं आयुक्त कैंप कार्यालय में हुई जन सुनवाई के में13 नाली जमीन की फर्जी ढंग से रजिस्ट्री कराए जाने का मामला सामने आया था। मामले को आयुक्त ने जांच के साथ लैंड फ्रॉड समिति में भेजकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। बसगांव के मनोज सिंह ने आयुक्त को बताया था कि 13 नाली 7 मुठ्ठी भूमि मुरलीधर जोशी, जयकिशन जोशी से खरीदी है। भूमि के असली मालिक से वह कभी नहीं मिले और वह सीधे इसी साल 16 अगस्त को नैनीताल सब रजिस्ट्रार के यहां रजिस्ट्री के लिए मिले। मामले में विक्रेता ने अभी 14 लाख का चेक भी नहीं भुनाया। वहीं सामने आया कि जिसके नाम जमीन है, गांव के लोगों ने उन्हें कभी नहीं देखा। आयुक्त ने रजिस्ट्री में बेचने वालों के आधार कार्ड की मौके पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से जांच कराई। जांच में दोनों आधार कार्ड फर्जी मिले, मोबाइल नंबर फर्जी निकला। मोबाइल नंबर हरीश पांडेय नामक व्यक्ति का निकला। जिसके नाम पर उसी दिन जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी हुई थी। सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित पाण्डे के साथ ग्रामीणों ने कोतवाली पहुँचकर पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि एक पक्ष की बात सुनी है दोनों पक्षों की बात सुनी जायेगी। जांच की जा रही है उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page