पहाड़ो में भी इस वर्ष लोगो को गर्मी झेलनी पड़ी। लेकिन अब मानसून के8 बारिश से लोगो को राहत मिलने लगी है। उत्तराखंड में बुधवार को मानसून आ गया। मौसम विभाग ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार मानसून आने में सामान्य से 9 दिन की देरी हुई है।
मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में मानसून काफी सक्रिय रहा है, जहां भारी बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर जिले के कपकोट में भी भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। अगले 24 घंटे में भी उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। हल्द्वानी में देर रात झमाझम बारिश हुई। पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर के कई हिस्सों में काफी तेज बारिश रही। 30 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक जुलाई को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें