अप्रैल से राज्य के 23 लाख राशन कार्ड धारकों को सामान्य चावल की जगह पौष्टिक चावल मिलेगा। खाद्य विभाग प्रदेश में फोर्टिफाइड चावल योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रहा है। पिछले एक साल से केवल हरिद्वार और यूएसनगर में ही यह योजना लागू थी। अपर खाद्य आयुक्त पीएस पांगती ने कहा कि अब से नियमित रूप से राशन की दुकानों से फोर्टिफाइड चावल ही दिया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए), राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफए) और अंत्योदय योजना के तहत 23 लाख के करीब राशन कार्ड हैं। मालूम हो कि पिछले साल केंद्र सरकार के निर्देश पर यूएसनगर और हरिद्वार में फोर्टिफाइड चावल देने की योजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की गई थी। लोगों में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए इसे लागू किया था। अपर आयुक्त के अनुसार फोर्टिफाइड चावल का उठान शुरू किया जा चुका है। यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अप्रैल में लोगों के निर्धारित समय पर चावल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

