शहर में नगर पालिका चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे थम जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों के पास अब 12 घंटे से भी कम समय शेष रह गया है। सोमवार को जिला सभागार में निर्वाचन विभाग के साथ सभी प्रत्याशियों की बैठक हुई। जिसमें उन्हें चुनाव प्रचार, आचार संहिता, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति, मगतणना आदि की जानकारी दी गई।
रिटर्निंग ऑफिसर वरुणा अग्रवाल ने बताया कि आज 21 जनवरी की शाम पांच बजे तक ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार की अनुमति दी है। इसके बाद किसी तरह की चुनावी सभा, रैली या जुलूस का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। बताया कि 25 जनवरी को तीन चरणों में मतगणना भी यहीं होगी। नगर पालिका चुनाव को लेकर सोमवार को एसडीएम बीसी पंत ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें