हल्द्वानी। नेताओ का नाम लेकर कई बार लोग रौब मारकर अपना काम चलाने लगते हैं। लेकिन उन्हें नही पता होता कि वह भी जनता का ही हिस्सा है। आए दिन ऐसे मामलों में बुधवार को एक अजब गजब मामला सामने आ गया। हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में नकल लेकर आए एक छात्र ने भी शिक्षकों पर इसी तरह दबाव बनाने का प्रयास किया। प्रथम पाली में बीए राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी को शिक्षकों ने गेट पर नकल के साथ पकड़ लिया। छात्र शिक्षकों पर भड़क गया और रौब दिखाते हुए बोला मैं धामी जी का पड़ोसी हूं’ । हालांकि शिक्षक दबाव में नहीं आए और उन्होंने छात्र को जमकर फटकार लगा दी। नकल जब्त कर उसे परीक्षा कक्ष में भेज दिया। नकल लेकर आए छात्र की बात दिनभर कॉलेज में चर्चाओ का विषय बनी रही। शिक्षक अंदाजा लगाते रहे कि छात्र आखिर कौन से धामी जी का पड़ोसी है। परीक्षा के बाद उसी छात्र ने शिक्षकों से बहस शुरू कर दी। शिक्षकों ने छात्र से धामी का पूरा नाम पूछा, लेकिन उसने नहीं बताया। शिक्षकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाने लगा। छात्र के कमीज की आस्तीन में किताब के चार पेज मिले निकले थे। लेकिन लाख पूछने के बाद भी छात्र ने कौन धामी है नही बताया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें