जमीनी विवाद में भाई को मारने वाला हत्यारोपी दिनेश नैनवाल को पुलिस ने पकड़ा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/ भाई को रामलीला में गोली मारने के बाद फरार हत्यारोपी दिनेश नैनवाल को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिस 24 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या की गई, उस जमीन के असल मालिक की चार महीने पहले ही मौत हो चुकी है। साथ ही उस जमीन पर न तो अधिवक्ता उमेश और न ही उनके हत्यारोपी चचेरे भाई दिनेश नैनवाल का मालिकाना हक है। इस लावारिस पड़ी जमीन पर इस समय बंटाईदार खेती करता है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम पूरनपुर नैनवाल में अधिवक्ता उमेश नैनवाल और उनके सगे छोटे भाई प्रदीप नैनवाल का मकान है। प्रदीप के घर से कुछ दूरी पर हत्यारोपी दिनेश नैनवाल का एक पब्लिक स्कूल संचालित होता है। स्कूल व प्रदीप के मकान के बीच 24 बीघा का खेत है, जिस पर फिलहाल खेती की जा रही है। इसी भूमि के लिए भाइयों में विवाद चल रहा था।

बताया जाता है कि इस जमीन के असल मालिक हेम चंद्र नाम के व्यक्ति थे, जिनकी चार महीने पहले मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद अधिवक्ता उमेश ने ही उनका दाह संस्कार एवं अन्य क्रिया कर्म कराए थे। हेम चंद्र का कोई वारिस नहीं होने के चलते यह जमीन अव लावारिस है। हेम चंद्र की मौत के बाद से यहां बटाईदार खेती कर रहा है। जमीन पर कब्जे को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था लेकिन हेम चंद्र की मौत के बाद दोनों भाइयों में विवाद बढ़ता गया। यहां तक कि धमकियों का सिलसिला भी तेज हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवादित जमीन का एक बड़ा हिस्सा कई साल पहले ही बेच दिया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page