हल्द्वानी में पत्नी की कर दी हत्या

ख़बर शेयर करें

वनभूलपुरा में एक चावल व्यापारी ने अपनी दूसरी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया गया है कि हत्या की ये वारदात शनिवार शाम आठ से साढ़े आठ बजे के बीच की है। महिला ने ढाई साल पहले चार बच्चों को छोड़ आरोपी से दूसरी शादी की थी।

गोपाल मंदिर वनभूलपुरा के पास रहने वाला यूनुस पुत्र बेरा मलिक चावल का थोक व्यापारी है। जानकारी के मुताबिक, यूनुस पहले से शादीशुदा था। ढाई साल पहले उसने बिहार के बेतिया की रहने वाली 40 साल की सीमा से शादी कर ली थी। सीमा ने पहले पति शाहदब पुत्र नजाकत हुसैन निवासी लाइन नम्बर 18 वनभूलपुरा को तलाक देकर यूनुस के साथ शादी की थी। सीमा के चार बच्चे थे, जो ज्यादातर अपने दादा-दादी के साथ रहते थे। बीते छह माह से यूनुस और सीमा चैनल गेट इंद्रानगर, छोटी रोड के पास किराए के कमरे में रहते थे। बताते हैं कि दोनों के बीच आएदिन विवाद होता रहता था। शनिवार को जब सीमा घर में अकेली थी तो इस दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि यूनुस ने सब्जी काटने वाले चाकू से सीमा का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस टीमें लगाई गई हैं। हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। 

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page