खैरना रानीखेत मोटर मार्ग में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर मोटर मार्ग में पलटा, बाल बाल बचा चालक।

ख़बर शेयर करें

गरमपानी: खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे में कनवाड़ी की पहाड़ी के समीप एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक गिरीश कुमार ने जेसीबी की सहायता से वाहन को किनारे कराया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को वाहन संख्या UK 06CB1712 हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ रवाना हुआ। खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर कनवाड़ी की पहाड़ी के समीप पहुंचा ही था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर स्टेट हाइवे पर पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने वाहन के अंदर फसे वाहन चालक को बाहर निकाला और वाहन को स्टेट हाइवे से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन को नहीं हटा सके। घटना से स्टेट हाइवे पर लंबा जाम लग गया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार को घटना की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे । साथ ही जेसीबी की सहायता से करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्टेट हाइवे से वाहन किनारे किया । जिसके बाद स्टेट हाइवे पर यातायात सुचारू किया जा सका।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page