चौथी बार भी बेटा पैदा नहीं होने से परेशान मां ने छह दिन की बच्ची की निर्ममता से गला घोटकर हत्या कर दी

ख़बर शेयर करें

राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चौथी बार भी बेटा पैदा नहीं होने से परेशान मां ने ही अपनी छह दिन की बच्ची की निर्ममता से गला घोटकर हत्या कर दी। अपनी करतूत छिपाने के लिए दुधमुंही के शव को बैग में रखकर छत पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मामला ख्याला इलाके का है, जहां 30 अगस्त की सुबह घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आरोपी शिवानी अपने पति विमलेश के साथ शाहदरा में रहती है। ख्याला स्थित रवि नगर में शिवानी का मायका है। शुक्रवार सुबह शिवानी ने परिजनों को बताया कि देर रात करीब 230 बजे उसने बच्ची को दूध पिलाया और उसके वह अपने पास लेकर सो गई। सुबह करीब 430 बजे जब उसकी नींद खुली तो बच्ची वहां नहीं थी। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।

बैग से शव बरामद हुआ जांच के दौरान पड़ोसी की छत पर एक संदिग्ध बैग मिला। इसे खोलकर देखा गया तो बच्ची का शव मिल गया। पुलिस ने सख्ती से शिवानी से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page