फिर खोने का मामला सामने आया है। टनकपुर से बीते एक सप्ताह से लापता सीएचओ को भीमताल से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
उचौलीगोठ ग्रामीण क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ संजय शर्मा एक सप्ताह पूर्व बिना बताए कहीं चले गए थे। खोजबीन के बाद जब उनका सुराग नहीं लगा तो उनके चाचा देवी प्रसाद शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके खोजबीन शुरू की। एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा को मामले की जांच सौंपी गई थी। टीम गठित करने के बाद लोकेशन के हिसाब से नैनीताल में ढूंढखोज की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें