अयोध्या से बद्रीनाथ पैदल यात्रा पर निकले संतो का भवाली में ऐसे हुआ स्वागत,ये दिया संदेश

ख़बर शेयर करें

भवाली। अयोध्या से बद्रीनाथ की 8 सौ किमी पैदल यात्रा पर निकले संतो को मंगलवार को यहां पहुँचने पर स्वागत किया गया। मेहरागांव स्थित आदि शक्ति नव दुर्गा मंदिर गुरु मोक्ष धाम स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती आश्रम में दयानंद सरस्वती महाराज ने स्वागत किया। अयोध्या से पैदल यात्रा पर आए संत अमित योगी, गोविंद जी ने बताया कि वह 10 मई को अयोध्या के सोहावल आदि बीकापुर विंश्वेश्वर नाथ महादेव धाम शिवालय मन्दिर रमपुरवा से यात्रा शुरू की थी। अब तक 14 दिन की यात्रा के 5 सौ किमी पूरे कर भीमताल पहुँचे है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 5 हजार किमी की यात्रा अयोध्या से रमा वन गमन की पूरी हुई। दूसरी यात्रा अयोध्या से जगन्नाथ पुरी 13 सो किमी की की गई। अब अयोध्या से बद्रीनाथ की 8 सौ किमी यात्रा की जा रही है। यात्रा का उद्देश्य आदि गुरु शंकराचार्य की परम्पराओ को आगे बढ़ाना है। देश धर्म हित मे प्रेरणा देते हुवे आगे बढ़ना है। उन्होंने बताया कि पहले 14 राज्यो में दो यात्रा पूरी कर अब उत्तराखंड के भीमताल पहुँचे है। आगे बद्रीनाथ धाम जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page