व्यापारी ने फांसी लगाकर की जान दी, तीन बच्चों को छोड़ गया

ख़बर शेयर करें

पीरुमदारा क्षेत्र में एक व्यापारी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

पीरुमदारा गांव के बेनी बिहार निवासी निमिश पुत्र महेश की पत्नी पूनम जिंदल सोमवार शाम को अपने तीनों बच्चों को लेकर रामनगर स्थित अपने मायके गई थी। इस बीच व्यापारी घर में अकेला था। मंगलवार को पत्नी ने फोन किया तो वह रिसीव नहीं हुआ। इस पर पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर परिजनों और मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में व्यापारी पंखे लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि व्यापारी की आत्महत्या की वजह की जांच की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page