पवन ने बनाये 56 रन तो जीवन ने लिए 3 विकेट
गरमपानी- देव भूमि क्रिकेट क्लब द्वारा मझेड़ा मैदान पर क्रिकेट क्लब का आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम मैच धनियाकोट तथा रातीघाट के मध्य हुवा ।
वही इस टूर्नामेंट का उद्घाटन व्यापार मण्डल अध्यक्ष भरत नैनवाल तथा विजय नेगी रेबन काट कर किया,
इस दौरान रातीघाट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए टीम द्वारा ने 12 ओवर में 82 रन बनाए। जिसमे लक्ष्य का पीछा करते हुवे धनियाकोट की पूरी टीम 11 ओवरों में 70 रन पर आल आउट हो गयी, वही इस दौरान रातीघाट की तरफ से पवन ने 56 रन बनाए तथा पवन ने 3 विकेट लिए ।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, गौरव जोशी, आशु पनौरा, दीपक त्रिपाठी, पवन गोस्वामी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

