अल्मोड़ा, नगर के जीजीआईसी में एक शादीशुदा छात्रा को कक्षा में नहीं बैठने देने के विवाद का पटाक्षेप हो गया है। बुधवार को विद्यालय प्रबंधन और शिक्षाधिकारियों की वार्ता के बाद छात्रा को कक्षा में बैठने की अनुमति मिल गई है। गुरुवार से छात्रा विद्यालय में विधिवत शिक्षा लेगी।
शहर के ही मोहल्ले नियाजगंज की सिमरन का कहना था कि वह कक्षा आठ से जीजीआईसी में पढ़ रही हैं। 28 जुलाई को उनका निकाह हुआ। इसके बाद से वह विद्यालय नहीं गई। जब विद्यालय गई तो उसे शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्या ने उन्हें कक्षा में बैठने नहीं दिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें