बाबा के दर पर लगी आस्था की लाइन,आज उमड़ेगा भक्तों का रेला

ख़बर शेयर करें
  • कैंचीधाम का स्थापना दिवस आज तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

भवाली। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा। इस वर्ष देश विदेश से तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। जिसे लेकर जिला प्रशासन पुलिस समेत मंदिर समिति की ओर से तैयारियां की गई हैं। बाबा नीब करौरी के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से सड़क पर जाम लगे इसके लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। भवाली से खैरना तक जीरो जोन रहेगा। भवाली में बनाई गईं पार्किंगों में वाहन खड़े कराने के बाद श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भीमताल भवाली से लेकर खैरना तक पुलिस तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट ब्लॉक में दोपहर 12:00 तक 34% हुआ मतदान

हर वर्ष 15 जून को बाबा नीब करौरी के आश्रम के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गईं हैं। हालांकि बाबा के भक्त एक दिन पहले ही शनिवार से उमड़ने लगे। हालांकि इससे पहले गुरुवार से ही मालपुए बनाने का काम शुरू कर दिया था। कैंची मंदिर समिति सदस्य प्रदीप साह भयु ने बताया कि स्थापना दिवस पर रविवार सुबह 5 बजे भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। होटल एशोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि नगर व आसपास के 100 से अधिक होटल 15 जून तक पूरी तरह फुल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट ब्लॉक में दोपहर 12:00 तक 34% हुआ मतदान

बैरियर पर रुकेंगे वाहन

भवाली से आने वाले शटल वाहन जंगलात बैरियर पर रोकेंगे, उससे आगे श्रद्धालु पैदल बाबा के दर्शन करेंगे। भवाली से कैंची खैरना तक जीरो जोन रहेगा। शटल से ही भक्त मंदिर पहुचेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाकर यातायात व्यवस्था की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया के शनिवार को ट्रैफिक प्लान लागू दिया गया है। एसओजी, बम स्क्वायड, एलआईयू, दमकल विभाग की टीमें तैनात की है।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट ब्लॉक में दोपहर 12:00 तक 34% हुआ मतदान

भवाली से कैंची-खैरना तक आज जीरो जोन

कैंची धाम के स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए भवाली, कैंची से खैरना तक पुलिस तैनात कर दी गई है। खैरना से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैंची धाम से पहले पनिराम ढाबे के पास शटल वाहन छोड़ेंगे। जिसके बाद भक्तों को पैदल जाना पड़ेगा।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page