गरमपानी: नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने गरमपानी मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों का एक दिवसीय भ्रमण किया।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर निस्तारण किया गया।

विधानसभा चुनाव के बाद विधायक सरिता आर्य प्रथम बार गरमपानी मंडल के सिल्टोना, गरजौली, बारगल, काफुल्टा, चोरसा, बुढलाकोट, जाख के भ्रमण पर रही । इस दौरान ग्रामीणों ने तमाम समस्याएं विधायक के सम्मुख रखी। विधायक सरिता आर्य ने अनेक समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया साथ ही अनेक समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान का आश्वाशन दिया।
सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों ने विधायक सरिता आर्य का फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्राम सिल्टोना में ग्रामीणों ने पेयजल, रास्ते और मोटर मार्ग की समस्या विधायक के समक्ष रखी। इस दौरान विधायक ने तत्काल पेयजल समस्या को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके से फोन पर वार्ता कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
जाख में ग्रामीणों ने कहा कि बीते वर्ष दैवीय आपदा में गांव में ग्रामीणों के शौचालय और गौशाला को नुकसान पहुंचा । जिसकी अब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच नहीं की गई है। साथ ही बारगल में सेनेटोरियम भवाली गांव मोटर मार्ग को और बुढलाकोट मार्ग को क्षेत्र से लिंक करने की मांग की गई । गांव में दैवीय आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त योजनाओं के दुरुस्तीकरण की मांग की । साथ बुढलाकोट व जाख व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने अनेकों समस्याएं गिनाई। जिसका विधायक ने निस्तारण का आश्वाशन दिया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि विधायक निधि से काटे गए मोटर मार्गों के रख रखाव की बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। साथ ही सिल्टोना सीम के तोक ढोन को पैदल रास्ते और झाड़ियों के कटान के लिए डेढ़ लाख की घोषणा की । गरजौली में जीआईसी गरजौली के लिए 3 लाख की और प्राथमिक विद्यालय गरजौली में एंगिल कार्य के लिए 1 लाख रुपए की घोषणा की। इस दौरान विद्यालय की प्रधानचार्य प्रतिभा ग्वाल, ललित बिष्ट, पूनम पपोला, माया बोरा, भावना पाण्डेय, निशा, तनुजा, संजय लाल साह, मुकुल भट्ट द्वारा विधायक का धन्यवाद किया गया।
इसी के साथ विधायक ने साई बस्ती कफूल्टा में पेयजल के लिए 1 लाख रुपए की घोषणा की। बारगल में 4 लाख की सीसी और पेयजल के लिए घोषणा की । कठौता बारगल में एक लाख पेयजल लाइन और टैंक के लिए घोषणा की। काफुल्टा में तीन लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही चोरसा में हल्का वाहन मोटर मार्ग के लिए 3 लाख की और रास्ते के लिए 1 लाख रुपए की घोषणा की। बुढलाकोट में ढाई लाख रुपए की घोषणा की गई । भ्रमण के दौरान विधायक सरिता आर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु करीब 21 लाख रुपए की घोषणा की गई ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, कन्नू गोस्वामी, महामंत्री देवेंद्र बोहरा, ग्राम प्रधान सिल्टोना सरस्वती देवी, मीना बिष्ट, भावना शाह, पूर्व प्रधान बुढलाकोट दिनेश चंद्र, भागवत सिंह, सोबन सिंह आदि कार्यकर्ता ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

