भवाली भीमताल मोटर मार्ग में देर शाम अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोग थे सवार

ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे हैं। भीमताल भवाली मोटर मार्ग स्थित गोलू धार में देर शाम 8 बजे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुँचे। दरोगा शंकर नयाल ने स्थानीय युवाओ भवान सिंह बिष्ट, तरुण थापा, बाबी थापा, लछु, कमल जोशी, विनीत जोशी की मदद से पुलिस ने वाहन में फंसे दो लोगो को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार महेश सिंह निवासी भटेलिया, नारायण सिंह निवासी बना भटेलिया देर शाम भवाली से भीमताल की तरफ जा रहे थे। गोलू धार के पास मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय युवाओ की मदद से पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। एक व्यक्ति के सीने में चोट लगने से पुलिस भीमताल अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि दोनो को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page