वंचित छात्रों के लिए अंतिम मौका यहां करें छात्रवृत्ति के लिए आवेदन https://scholarships.gov.in अवधि के 15 दिन बाद नही मिलेगी छात्रवृत्ति

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल  ने जानकारी देते हुए बताया की आई टी सैल देहरादून ने अवगत कराया गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के छात्रवृत्ति भुगतान हेतु PFMS पोर्टल को प्रेषित कई छात्र/छात्राओं के आवेदनों में बैंक खाता सम्बन्धित जानकारी गलत थी। जिस कारण PFMS पोर्टल निरस्त किये गयें है। ऐसे छात्र छात्राओं द्वारा अपने बैंक खाता सम्बन्धित जानकारी को 15 दिनों के अन्तर्गत ठीक किया जाना है। जिसके लिये आई0टी0 सैल समाज कल्याण देहरादून द्वारा छात्र/छात्राओं के लिये बैंक खातें की जानकारी को अपडेट करने हेतु लिंक खोला गया है। उन सभी छात्र / छात्राओं को NSP पोर्टल द्वारा SMS भी भेजा गया है। ऐसे समस्त छात्र/छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) पर लॉगिन करने के पशचात् Update Bank Details पर क्लिक कर अपने बैंक सम्बन्धी जानकारी जल्द भर सकते हैं। अपने बैंक खातें की जानकारी को अपडेट किये जाने हेतु यह एक अन्तिम अवसर होगा। यदि आज से15 दिनों के अन्दर अपने बैंक खाता सम्बन्धित जानकारी अपडेट नही की गई तो ऐसे छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नही होगा। यदि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता हैं। तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र/छात्रा की होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page