मंदिर आई महिला को टैक्टर ने मारी टक्कर, मौत

ख़बर शेयर करें

काशीपुर। काशीपुर में चल रहे चैती मेले में मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में

प्रसाद चढ़ाने जा रहे दंपत्ति की बाइक को रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने

टक्कर मार दी। दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::दीपावली में पटाखे जलाने में आंखों की रोशनी गई

मालूम हो कि चैती मेले के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में एसएसपी के आदेश पर जो बदलाव किये गये थे यदि अमल में लाये गये होते तो शायद यह दर्दनाक हादसा न होता। दरअसल मेले के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध है। घटना आज सुबह की है। काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी संजय वर्मा अपनी पत्नी बबीता के साथ बाइक से चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। सुबह लगभग साढ़े छह बजे श्यामपुरम मोड़ पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बबीता वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आईटीआई थाना पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे के बाद आईटीआई थाना अध्यक्ष मृतका के पति से घटना की जानकारी लेने पहुंचे हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page