मासूम बच्ची की गला रेतकर कर दी हत्या

ख़बर शेयर करें

फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में झाड़ियों में एक मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची की उम्र करीब दो साल है। धारदार हथियार से गले पर काटने का निशान मिला है। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक , मंगलवार दोपहर कुछ राहगीरों ने खाला टीरा मार्ग पर झाड़ियों में एक बच्ची का शव पड़ा देखा। सूचना पाकर इंस्पेक्टर सिडकुल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया बच्ची के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान मिला है। जिससे माना जा रहा है कि हत्या कर शव खेत में फेंका गया है । पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई भी ग्रामीण उसे नहीं पहचान सका। आशंका जताई रही है कि बच्ची सिडकुल क्षेत्र के किसी बाहरी मजदूर का भी हो सकता है , इसलिए फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page