हमारे नगर भवाली के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल 10 महान स्वतंत्रता सेनानी जिनको लेकर एक पहल उनके परिजनों को सम्मानित करने व युवा नगर के युवा पिंढी को स्वतंत्रता आंदोलन में भवाली नगर की भागीदारी से अवगत कराने के लिए 3 वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद भवाली के माध्यम से की गयी थी। युवा पिढी को भवाली नगर के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के बारे में विस्तृतित जानकारी रहे हमेशा बनी रहे । इसको नगर में बनने वाली प्रेरणा दीवार व लेखनी पुस्तक के माध्यम कलम्बंध करने की एक पहल की जानी है। जिसमें देश की आजादी से वर्तमान भवाली का दोर कलम्बंध करने का एक प्रयास है।जिसमें वर्तमान में भवाली नगर के युवाओ के लिए प्रेरणाश्रोत के जीवनी को भी शामिल किया जायेगा। मेरा सभी नगर के महान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जनों ओर जिनके पास भी इन भवाली नगर के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के बारे मे जानकारी हो उन सभी से अनुरोध है वो जानकारी से अवश्य अवगत कराते ताकि उनकी लेखनी को आजादी से वर्तमान भवाली में शामिल किया जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

