घायल बेटे को अपने अस्पताल में देखकर कांप गई माँ, दो गुटों की लड़ाई के बीच फंस गया था सक्षम

ख़बर शेयर करें

हर दिन लड़ाई झगड़ो के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां हल्द्वानी में शुक्रवार नको हुई घटना में सक्षम का घटना स्थल पर ही काफी खून बह गया, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बेहोशी की हालत में उसके साथ के लोग उसको नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में जैसे ही सक्षम पहुंचा। वहां पर 12वीं के छात्र को चाकू लगने की बातें एक-दूसरे के बीच होने लगी। यह बात भी होने लगी की बच्चे के माता-पिता का पता नहीं चल पा रहा है। इस बीच वहां मौजूद नर्स, टेक्नीशियन, स्टाफ सभी सक्षम को पहचानने की कोशिश करने लगे।

सक्षम की मां कमला उसी निजी अस्पताल के इमरजेंसी में पेसेंट कोआर्डिनेटर है। वह भी घायल को देखने पहुंचीं। बेटे को देखते ही वह कांप गई और सिसकते हुए लोगों को बताया कि स्ट्रेचर पर बेहोश पड़ा छात्र उनका ही बेटा है। यह बात जब अस्पताल के जीएम को पता लगी तो उन्होंने डायरेक्टर डॉ. अजय पाल को जानकारी दी। डॉ. अजय पाल ने ब्लड का इंतजाम कराने के साथ पूरे स्टाफ को दिशा निर्देश देते हुए सक्षम को तुरंत जरूरी उपचार देने के बाद ऑपरेशन थिएटर में भेजा। करीब चार डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे तक सक्षम का ऑपरेशन किया। सक्षम दोनो गुटों के बीच फंस गया था, लड़ाई झगड़े से उसका कोई ताल्लुक नही था वह दोस्तो के साथ जरूर गया था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page