रामगढ़ में आठ सूत्रीय मागों‌ को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना शुरु

ख़बर शेयर करें

मंगलवार को रामगढ़ में आठ सूत्रीय मागों‌ को लेकर ग्रामीणों का धरना शुरु।

रामगढ़ विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में रामगढ़ में आठ सूत्रीय समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चित धरना ब्लाक मुख्यालय रामगढ़ के समक्ष शुरु हो गया ।‌

वही खण्ड विकास अधिकारी शुभम अग्रवाल ने प्रदर्शन कर‌ लोगों से वार्ता करने की कोशिश‌ की लेकिन धरना प्रदर्शन में बैठे ग्रामीण नही माने व विकासखण्ड कार्यालय के सामने बैठ गये ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद समाचार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल अक्की को मातृ शोक

बता दें रामगढ़ विकास संघर्ष समिति बीते बुधवार को‌ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा था ।
जिसमें समस्याओं का समाधान नही होने पर आठ अप्रैल प्रदर्शन को‌ चेताया गया‌ था ।‌

ग्रामीणों की मांगे है कि 2016 में स्वीकृत रामगढ़़ उप तहसील जल्द खोली जाये , क्षेत्र में‌ गांव‌ हरिनगर‌ भूमि पर मालिकाना हक की मांग , जल जीवन‌ मिशन कार्य में गुणवत्ता जांच‌ व पेयजल की मांग , 2021 में दैवीय आपदा प्रभावित परिवारों को उचित मुवावजा , रामगढ़ फल‌ पट्टी में मण्डी व कोल्ड स्टोर‌ की मांग ,
रामगढ़ क्षेत्र में बाहरी लोगों द्वारा वन पंचायतों की जमीनों खुर्द – बुर्द कर सड़को का निर्माण जांच , लोक निर्माण भवन‌ नथुवाखान का जीर्णोद्धार , लोश्ज्ञानी मोटर मार्ग निर्माण , रामगढ़ क्षेत्र की विभिन्न सड़़के जिनमें‌ कूण – घोड़ाखाल‌ मोटर मार्ग, मल्ला रामगढ़ झूतिया मोटर मार्ग , कालापातल‌ लोवेशाल‌ मोटर‌ मार्ग , बडैत पयाखोली रामगढ़ क्षेत्र की आदि सड़को में डामरीकरण आदि समस्यायें ग्रामीणों ने उठाई है ।
उक्त मांगे जब तक नही मानी जायेगी तब तक धरना जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में “Grabot” का लोकार्पण: एआई आधारित काउंसलिंग में एक नई क्रांति

रामगढ़ विकास संघर्ष समिति के सदस्य व‌ ग्रामीण अनिश्चित आमरण अंनशन‌ ब्लाक मुख्यालय रामगढ़ में बैठे हैं जिनमें गणेश‌ आर्या पूर्व जिपंस , देवेंद्र सिंह मेर , पुष्कर सिंह नयाल पूर्व जिपंस ,प्रकाश प्रेम पथिक, नवाब हुसेन ,कृष्ण पाल , दीपक आर्या , राकेश‌ कुमार , पंकज नेगी , महेश पोखरियाल, आनन्द राम , केशव राम , नन्दन प्रसाद, आनंद आर्या, नीरज मेर आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page