पुलिस ने शवों को निकालकर की शिनाख्त

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर कार के ऊपर चट्टान गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई। गुरुवार शाम को भारी मलबे के नीचे दबे यात्रियों के शव शुक्रवार को बाहर निकाले गए। हादसे में मरने वाले गुजरात के यात्री थे, जो केदारनाथ की यात्रा पर आए थे।

केदारनाथ हाईवे पर तरसाली में गुरुवार शाम करीब सवा चार बजे भारी भरकम चट्टान टूटने से उसका मलबा सड़क पर गिर गया। इस कारण केदारनाथ हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान आशंका जताई गई कि एक कार भी मलबे में दब गई है। रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने तक भारी मलबा नहीं हटाया जा सका। ऐसे में रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ और एनएच लोनिवि की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। तीन जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में लगाई गई। हादसे के करीब 26 घंटे बाद शाम छह बजे के करीब मलबा हटाकर रेस्क्यू टीम को यहां कार दबी मिली। मलबे में दबी कार में पांच लोग मृत अवस्था में मिले। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि मलबे में दबकर जान गंवाने वाले यात्री गुजरात के रहने वाले हैं। इनके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर शवों की पहचान जिगर आर मोदी, महेश देसाई , मनीष कुमार, मिंटू कुमार, पारिक दिव्यांश के रूप में हुई है। उधर, केदारनाथ हाईवे तरसाली के पास पहाड़ी टूटने के कारण दूसरे दिन भी बंद रहा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page