बेतालघाट अंडर 17 की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का हुवा शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

पुरुष वर्ग में जीत तो महिला वर्ग में सुषमा रावत रही प्रथम

बेतालघाट- बेतालघाट राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में अंडर 17 की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिसमें खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट के पूर्व छात्र संघ सचिव तारा सिंह भण्डारी द्वारा किया।
इस दौरान तारा भण्डारी ने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रर्दशन से उत्तराखंड का नाम रोशन करें, वही 1500 मी बालक वर्ग में जीत सिंह प्रथम तथा कुबेर सिंह द्वितीय पर रहे। वही 1500 मी की बालिका वर्ग में सुषमा रावत प्रथम तथा दिव्या द्वितीय पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

वही 800 मी बालक वर्ग में सचिन प्रथम तथा बालिका वर्ग में कोमल जलाल प्रथम रही। वही 200 मी बालिका वर्ग में पूजा व बालक वर्ग में सूरज प्रथम पर रहे।
गोला फेंक में जगदीश पंत प्रथम व ऊंची कूद में देवेन्द्र पुरी प्रथम स्थान पर रहे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तारा भण्डारी व संयोजक रा इ कालेज बेतालघाट के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय द्वारा किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

इस अवसर पर पूर्व बी डी सी मेंबर दलीप सिंह नेगी, हरीश चंद्र, गिरीश देवराड़ी, तारा पनेरू, हेम सिंह, मंसूर अली मौजूद रहे।
वही इन सभी खेलों का आयोजन युवा कल्याण खेल व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page