पति ने पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं के बिन्दुखत्ता से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिंदुखत्ता स्थित रावतनगर द्वितीय में नगला क्षेत्र के मोटर मैकेनिक दुकानदार ने चुन्नी से गला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियो और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की, साथ ही विस्तृत साक्ष्य एकत्र किए, वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को लगभग 12:30 बजे रावत नगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता का अपनी पत्नी ललिता उम्र 38 वर्ष से विवाद हो गया। आवेश में आकर उसने चुन्नी से ललिता का गला घोट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी, कोतवाल डीआर वर्मा समेत फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर हत्याकांड की जांच की। पता चला कि गोविंद का पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरा विवाह हुआ था। ललिता के भी पहले पति की मौत हो गई थी। आरोपित की पहली पत्नी से दो दो बेटे है। जबकि मृतका की पहले पति से एक बेटी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने मृतका के बागेश्वर कपकोट स्थित माइके को सूचना दी, साथ ही फॉरेंसिक जांच के बाद मृतक के शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। फॉरेंसिक जांच एक्सपर्ट डॉ पुनीता के नेतृत्व में आयी टीम ने फॉरेंसिक जांच की। आरोपी पति गोविंद मेहता की नगला और गोलगेट के बीच हाईवे के किनारे मोटर मैकेनिक की दुकान है। हत्याकांड मामले में पुलिस कोई भी क्लू छोड़ने के मूड में नहीं है, तथा हर एंगल से हत्याकांड की जांच कराई जा रही है। मृतका के माईके वाले पहुंच गए हैं, जिनके द्वारा घटना की तहरीर दी जा रही है, वहीं आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।
मृतका का पुराना ससुराल खुरियांखत्ता 12 नंबर में है, उसकी एक बेटी भी है जो कि कक्षा 10 में पढ़ती है, 2 वर्ष पूर्व महिला अपना पुराना ससुराल छोड़कर गोविंद सिंह मेहता की घर आ गई। गोविंद मेहता के बड़े भाई आर्मी में है उसके दूसरे मकान में उसके मां-बाप उम्मेद सिंह और चंद्रा देवी रहते है, जिनके साथ उनका छोटा बेटा अजय उम्र 14 वर्ष रहता है, जबकि बड़ा 18 वर्षीय बेटा विवेक अपने ताऊ के यहां रहकर एचएम की पढ़ाई कर रहा है। अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना से हर कोई हतप्रभ है, पड़ोसियों का कहना है कि कल शाम तक सब कुछ ठीक चल रहा था, शाम को ललिता खेत से घास काट कर लाई उसके बाद गोवंश का दूध निकाल कर डेयरी में देकर आई थी, और सभी से हंस बोल रही थी, कि रात में अचानक हुए विवाद ने पूरा घर ही तबाह कर दिया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page