रामनगर में भू-कानून उल्लघंन के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने रिजॉर्ट्स एवं होटलों की जमीनों की जांच पड़ताल करेगा। दरअसल, कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं, जिन पर भू- कानून का खुलेआम उल्लघंन किया गया है और कृषि पर रिजार्ट्स का निर्माण कर दिया है। इससे प्रशासन ढिकुली, सावल्दे, क्यारी और ढेला में बनाए रिजार्ट्स व होटलों की जमीनों की जांच में जुट गया है। अधिकारियों को निर्माणाधीन रिजॉर्ट्स व होटलों की जमीनों पर बड़े स्तर पर खेल की आशंका है।
रामनगर व आसपास ढाई सौ रिजॉर्ट्स और होटल बनाए गए हैं। 50 से अधिक रिजॉर्ट्स व होटलों का निर्माण हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार 17 मामले भू-कानून के उल्लघंन के मामले सामने आए थे। वाद दायर कर प्रशासन की टीम मौके पर जमीनों की जांच पड़ताल कर रही है। जांच में दो मामलों में कृषि भूमि पर रिजॉर्ट्स का निर्माण मिला है। नियमों के अनुसार तय समय तक कृषि भूमि पर खेती करनी होती है। संबंधित व्यक्ति ने ऐसा न कर भूमि का व्यवसायीकरण कर लिया। बताया कि जिन लोगों ने कृषि भूमि पर रिजॉर्ट्स का निर्माण किया है, वह लोग उत्तराखंड के नहीं है। ऐसे में प्रशासन नियमों का उल्लघंन कर रिजॉर्ट्स व होटल बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
कोसी नदी के आस पास रिजॉर्ट बनाए गए हैं। यही हाल क्यारी, छोई, ढेला में भी है। वह विभाग के आसपास रिजॉर्ट बने हैं। वन विभाग को भी पत्र भेज कर अतिक्रमण कितना हुआ है, राजस्व क्षेत्र व वन क्षेत्र का पता कर मानले की जानकारी ली जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें