गड्डो के चलते लगातार हो रहे है हादसे
गरमपानी- भवाली अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुयालबाडी के पास आज सुबह अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ आ रही एक कार जैसे ही सुयालबाड़ी के पास पहुँची तो अचानक सड़क के किनारे हुवे गड्ढे पर जा फसी, आसपास के लोगो ने ने देखा तो आधे घण्टे वाकई मस्कत के बाद वहान को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका, वही वहान के गड्ढे में फसने से यात्रियों को आधे घण्टे तक जाम का सामना करना पड़ा,
वही राजमार्ग में गड्डो के चलते रोजना कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है, जिससे लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

